पुणे में होगा अनोखा बगैर दहेज सामूहिक विवाह समारोह
पुणे में होगा अनोखा बगैर दहेज सामूहिक विवाह समारोह आर्थिक कमजोर और जरुरतमंद विवाह इच्छुक युवक-युवतियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में करें पंजीयन पुणे - अग्रसेन भगवान चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से 15 मार्च २०२५ को आर्थिक दृष्टि से कमजोर और जरुरतमंद तथा विवाह इच्छुक युवक-युवतियों के लिए बगैर दहेज सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। पुणे के मशहूर उद्योगपति रतनलाल हुकुमचंद गोयल के ७१वें जन्मदिवस पर आयोजित यह सामूहिक विवाह समारोह काफी धूमधाम से हिंदू धर्म के रीतिरिवाज और धार्मिक परंपराओं के अनुसार संपन्न होगा। इस समारोह में विवाह करने वाले जोड़ों को लाखो रुपयों के संसार उपयोगी वस्तूओं का वितरण किया जाएगा। गरीब और जरुरतमंद विवाहेच्छुक जोड़े इस समारोह में विवाह करने के लिए जल्द से जल्द अपना निःशुल्क पंजीयन कराएं, ऐसा आवाहन रतनलाल गोयल और राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया है। इस समारोह के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए रतनलाल गोयल और राजेश अग्रवाल ने बताया कि, अग्रवाल समाज के कुलदेवता भगवान अग्रसेन ने ही हमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर और जरुरतमंद लोगों को मदद करने का संदेश दिया ह...