क्रॉम्प्टन ने महाराष्ट्र में केवल महिलाओं के लिए अपना इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया
क्रॉम्प्टन ने महाराष्ट्र में केवल महिलाओं के लिए अपना इलेक्ट्रिशियन ट्रेनिंग प्रोग्राम लॉन्च किया
मुंबई, 25 अक्टूबर, 2024: क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने सक्षम प्रोग्राम के अपने दूसरे बैच की शुरुआत की घोषणा की है। इस महत्वपूर्ण पहल का मकसद इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में महिलाओं को सशक्त करना है। टाटा स्ट्राइव के साथ मिलकर शुरू किया गया यह अनोखा कार्यक्रम वंचित समुदायों की युवा महिलाओं को गैर-पारंपरिक एसटीईएम भूमिकाओं में प्रशिक्षण देकर सशक्त बना रहा है। इससे एक बेहतर समावेशी भविष्य का रास्ता तैयार हो रहा है, जहां महिलाएं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर पाएंगी।
पहले बैच की सफलता के बाद, क्रॉम्प्टन का सक्षम प्रोग्राम इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री में लैंगिक अंतर को दूर करने का लगातार प्रयास कर रहा है। तकनीकी भूमिकाओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए महिलाओं को आवश्यक हुनर और प्रमाणपत्र प्रदान किए जा रहे हैं। इस प्रोग्राम का पाठ्यक्रम इस तरह तैयार किया गया है कि महिलाओं को कक्षा में सिखाने के साथ ही व्यक्तिगत प्रशिक्षण भी दिया जाता है। सफल कॅरियर बनाने के लिए प्रतिभागियों को व्यवहारिक ज्ञान और आत्मविश्वास से लैस किया जा रहा है।
ऐतिहासिक रूप से भारत की इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री को काफी ज्यादा लैंगिक असमानता का सामना करना पड़ा है, जहां महिलाओं को तकनीकी भूमिकायें देने में अक्सर नजरअंदाज किया जाता है। इस भेदभाव के कई सारे कारण हैं, जिसमें सामाजिक रूढ़ियां, संबंधित प्रशिक्षण के अवसरों का अभाव और इस क्षेत्र में कॅरियर विकल्पों के बारे में जानकारी का अभाव शामिल है। इसके अलावा, ग्रामीण इलाकों में सांस्कृतिक नियम और माता-पिता की चिंता, कई बार तकनीकी शिक्षा और ट्रेनिंग कार्यक्रमों में लड़कियों की भागीदारी में रुकावट बनती है।
इन समस्याओं को दूर करने के लिए क्रॉम्प्टन ने सक्षम प्रोग्राम को लॉन्च करने के लिए टाटा स्ट्राइव के साथ साझेदारी की है। यह एक महत्वपूर्ण पहल है जोकि महाराष्ट्र में इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री में कॅरियर बनाने को लेकर लड़कियों को सशक्त बनाने का काम कर रही है। क्रॉम्प्टन ने अहमदनगर और नाशिक के बीच गांवों की ….महिलाओं को प्रशिक्षित किया है। उन्हें कुशल सहायक इलेक्ट्रिशियन बनने के लिए आवश्यक हुनर और प्रमाणपत्र प्रदान किए जा रहे हैं।
सक्षम प्रोग्राम केवल तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए नहीं है, इसे निम्न के लिए तैयार किया गया है:
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए: गैर-पारंपरिक कॅरियर बनाने के लिए महिलाओं को आत्मविश्वास और कौशल से लैस किया जा रहा है, स्थानीय युवाओं को आजीविका के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं और आर्थिक आत्मनिर्भरता लाने का प्रयास किया जा रहा है।
बाधाओं को दूर किया जा रहा है: प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करके, यह कार्यक्रम सक्रियता से सामाजिक मानदंडों को चुनौती दे रहा है और कर्मचारियों में समानता लाने के रास्ते तैयार कर रहा है।
रोल मॉडल तैयार किए जा रहे हैं: स्नातक करने वाले काफी सारे लोग पहली पीढ़ी के प्रशिक्षु हैं जोकि आगे आने वाली पीढ़ी के लिए रोल मॉडल की भूमिका निभा रहीं हैं। अन्य महिलाएं उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए प्रेरित हो रही हैं।
कंपनी की इस पहल के बारे में प्रमीत घोष, एमडी एवं सीईओ, क्रॉम्प्टन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड का कहना है, “क्रॉम्प्टन में हमारा मानना है कि अलग-अलग तरह के कर्मचारी होना एक बिल्कुल सही कदम नहीं है, यह हमारी निरंतर सफलता के लिए जरूरी है। यही वजह है कि हम सक्षम को लेकर इतने उत्सुक हैं। यह कार्यक्रम प्रशिक्षण से काफी आगे है। हम इस क्षेत्र में प्रवेश करने वाली उन लड़कियों के लिए दरवाजे खोल रहे हैं, जोकि पारंपरिक रूप से सीमाओं में कैद हैं। हम नई पीढ़ी की महिलाओं को इस क्षेत्र मे कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इन स्नातकों का ना केवल इलेक्ट्रिशियन के रूप में एक सफल कॅरियर होने वाला है, बल्कि वो दूसरों के लिए रोल मॉडल भी बनेंगी।
उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि सक्षम जैसी पहल ना केवल बिजनेस के लिए अच्छी है, बल्कि एक अधिक समान और समावेशी समाज बनाने के लिए भी जरूरी हैं। हम बदलाव लाने की अपनी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम प्रतिभागियों के जीवन और इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्री में सक्षम प्रोग्राम के सकारात्मक प्रभाव को देखने के लिए उत्सुक हैं।’’
3 माह का यह कार्यक्रम नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएसडीसी) द्वारा प्रमाणित है। टाटा स्ट्राइव ने जनवरी 2024 में इसकी शुरुआत की और क्लासरूम लर्निंग के साथ-साथ नौकरी में प्रशिक्षण के व्यावहारिक ज्ञान को मिलाया। इस दौरान इस बात का ख्याल रखा गया कि प्रतिभागी अपने चुने हुए क्षेत्र में जरूरी कौशल से लैस होकर अपनी प्रतिभा की चमक दिखाएं। इस पहल में क्रॉम्प्टन के साथी टाटा स्ट्राइव ने स्नातक कर रहे प्रशिक्षुओं के लिए 70% प्लेसमेंट दर सुनिश्चित किया। इसके साथ ही इसके आस-पास के उद्योगों ने इन अति कुशल महिलाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करने में अपनी दिलचस्पी दिखाई।
महिला आर्थिक विकास महामंडल (एमएवीआईएम) के साथ साझेदारी के माध्यम से क्रॉम्प्टन ने यह सुनिश्चित किया कि नौकरियां स्थायी हों और प्रतिभागियों को उनकी नौकरी के पहले साल के दौरान लगातार मार्गदर्शन मिले और उनका मूल्यांकन हो।
इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए, क्रॉम्प्टन इन महिलाओं को विश्व-स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान करने और उन्हें सफल कॅरियर के लिए तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है।
क्रॉम्प्टन के विषय में
क्रॉम्प्टन ग्रीव्स इलेक्ट्रिकल लिमिटेड भारत में 85 से ज्यादा वर्षों की ब्रैंड की विरासत के साथ फैंस और घरों में इस्तेमाल करने वाले पंप के क्षेत्र में मार्केट का लीडर है। इन सालों में कंपनी ने लगातार नए-नए प्रॉडक्ट्स की रेंज लॉन्च की है, जो नए जमाने के उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करती है। इन प्रॉडक्ट्स में बेहतरीन क्वॉलिटी और शानदार परफॉर्मेंस वाले पंखे, पंप, लाइटिंग सोल्यूशन के साथ अन्य श्रेणियों की विविध रेंज के प्रॉडक्ट्स जैसे वॉटर हीटर, एयर कूलर और किचन में इस्तेमाल होने वाले छोटे घरेलू उपकरण जैसे मिक्सर ग्राइंडर, एयर फ्रायर्स, ओटीजी, इलेक्ट्रिक केतली समेत अन्य उपकरण शामिल हैं। इसके अलावा कंपनी कई दूसरे घरेलू उपकरण जैसे आयरन और बिल्ट इन किचन अप्लायंसेज भी बनाती है। कंपनी ने ब्रैंड और इनोवेशन में निवेश न केवल उपभोक्ताओं की जरूरतों को समझने और पूरा करने के लिहाज से किया है, बल्कि इन उपकरणों से बिजली की बचत भी होती है। उपभोक्ता उपकरणों के व्यवसाय के लिए केवल के पास न केवल अच्छी तरह से स्थापित और संगठित वितरण नेटवर्क है। कंपनी के पूरे देश में डीलर हैं, जो उपभोक्ताओं को बड़े पैमाने पर सर्विस नेटवर्क और ऑफ्टर सेल्स सर्विस की सुविधा मुहैया कराते हैं।
कंपनी का लगातार फोकस बिजली की बचत करने वाले उपभोक्ता उपकरणों के निर्माण पर है। इन्हीं प्रयासों की बदौलत कंपनी को कई पुरस्कार और बड़े पैमाने पर पहचान मिली है। ऊर्जा मंत्रालय के ऊर्जा दक्षता ब्यूरो की ओर से कंपनी को तीन प्रतिष्ठित नेशनल एनर्जी कंज्यूमर अवार्ड्स (एनईसीए) से नवाजा गया है। हाल ही में 2023 में स्टोरेज वॉटर हीटर के लिए भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने कंपनी को पुरस्कार प्रदान किया है। 2019 में ब्रैंड ने सीलिंग फैंस और एलईडी बल्ब के लिए पुरस्कार हासिल किए। इसके अतिरिक्त इसे डेलॉयट प्राइवेट की ओर से 2022 में भारत में सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन वाली कंपनियों में से एक के रूप में मान्यता दी गई। डन और ब्रैडस्ट्रीट इंडिया की ओर से 2022 में कंपनी को भारत की टॉप 500 कंपनियों में लिस्टेड किया गया। डब्ल्यूपीपी और कंतार की ओर से 2020 में जारी की गई सबसे मूल्यवान इंडियन ब्रैंड्स की “ब्रैंड टॉप 75” प्रॉडक्ट्स की लिस्ट में शामिल किया गया। इसके अलावा क्रॉम्प्टन को हेराल्ड ग्लोबल और बीएआरसी एशिया की ओर से 2021 में ब्रैंड ऑफ द डिकेड के रूप में मान्यता दी गई।
Comments
Post a Comment