पुणे में होगा अनोखा बगैर दहेज सामूहिक विवाह समारोह

 पुणे में होगा अनोखा बगैर दहेज सामूहिक विवाह समारोह



आर्थिक कमजोर और जरुरतमंद विवाह इच्छुक युवक-युवतियां ज्यादा से ज्यादा संख्या में करें पंजीयन


पुणे - अग्रसेन भगवान चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से 15 मार्च २०२५ को आर्थिक दृष्टि से कमजोर  और जरुरतमंद तथा विवाह इच्छुक युवक-युवतियों के लिए बगैर दहेज सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। पुणे के मशहूर उद्योगपति रतनलाल हुकुमचंद गोयल के ७१वें जन्मदिवस पर आयोजित यह सामूहिक विवाह समारोह काफी धूमधाम से हिंदू धर्म के रीतिरिवाज और धार्मिक परंपराओं के अनुसार संपन्न होगा। इस समारोह में विवाह करने वाले जोड़ों को लाखो रुपयों के संसार उपयोगी वस्तूओं का वितरण किया जाएगा। गरीब और जरुरतमंद विवाहेच्छुक जोड़े इस समारोह में विवाह करने के लिए जल्द से जल्द अपना निःशुल्क पंजीयन कराएं, ऐसा आवाहन रतनलाल गोयल और राजेश अग्रवाल द्वारा किया गया है।

इस समारोह के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए रतनलाल गोयल और राजेश अग्रवाल ने बताया कि, अग्रवाल समाज के कुलदेवता भगवान अग्रसेन ने ही हमें आर्थिक दृष्टि से कमजोर और जरुरतमंद लोगों को मदद करने का संदेश दिया है। उनके संदेश को साकार करने तथा सामाजिक दायित्व निभाने के उद्देश्य से इस बगैर दहेज सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। इस समारोह में शादी करने वाले जोड़ों को घरेलु साजो-सामान जैसेकि अलमारी, पलंग, गादी, चादर, टेबल, पंखा, मिक्सर, देवघर, बर्तन और घरेलु कामकाज की कई सारी वस्तूएं भेंट की जाएंगी। इसके अलावा वर-वधु के कपड़े, वधु का मंगलसूत्र, पाजेब और भिछुड़ी दी जाएगी।

काफी तामझाम और धूमधाम से और हिंदू धार्मिक परंपराओं के अनुसार १५ मार्च २०२५ को गंगाधाम रोडपर आईमाता मंदिर के समक्ष स्थित गोयल गार्डन में यह विवाह समारोह आयोजित किया गया है। इस समारोह में विवाह के पंजीयन पूरी तरह से निःशुल्क होगा। इस वर्ष के विवाह समारोह में कम से कम २५ से अधिक जोड़ों का विवाह कराने का संकल्प आयोजकों ने लिया है। समारोह को लगने वाला सभी खर्च जैसेकि वेडिंग हाॅल, लाॅन, आकर्षक डेकोरेशन, सभी बारातियों के लिए लजीज खाने-पीने का खर्च रतनलाल गोयल और उनके परिवार की ओर से किया जाएगा। इस समारोह के लिए जल्द से जल्द अपना पंजीयन कराने के लिए राजेश अग्रवाल (9049992560) तथा रतनलाल गोयल (9422025049) से संपर्क करें।

इस समारोह में शादी कराने वाले लड़के-लड़की दोनों ही बालीग होने चाहिए और वर-वधु समेत उनके परिवार की भी विवाह को अनुमति होना अनिवार्य है। इस समारोह में विवाह करने वाले वर-वधु को आशीर्वाद देने के लिए अग्रवाल समाज के साथ-सीथ सभी  समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे, ऐसी जानकारी रतनलाल गोयल एवं राजेश अग्रवाल ने दी है।

Comments

Popular posts from this blog

*नात्यांमधील विश्वास, एकत्र कुटुंबपद्धती**आनंदी वैवाहिक जीवनासाठी पूरक*

गुरू शिष्यांशी नाते जोडतो, तेव्हा वेगळी निर्मिती होते

रिअल इस्टेटचा व्यवसाय भविष्यात आर्थिक समृद्धीकडे वाटचाल करणार - दर्शन चावला