सिंबायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और वॉर-विक कम्युनिटी कॉलेज (अमेरिका) के बीच फिनटेक कोर्स विकसित करने के लिए समझौता

सिंबायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी और वॉर-विक कम्युनिटी कॉलेज (अमेरिका) के बीच फिनटेक कोर्स विकसित करने के लिए समझौता

पुणे, 22 अगस्त 2025 : सिंबायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (SSPU) और अमेरिका के वॉर-विक कम्युनिटी कॉलेज (Wor Wic Community College) के बीच एक समझौता (MoU) किया गया है। इस समझौते के अंतर्गत दोनों संस्थाओं के साझा उद्देश्य पर जोर दिया गया है – वर्कफोर्स डेवलपमेंट और विद्यार्थियों को भविष्य की वित्तीय नवाचारों के लिए तैयार करना। अमेरिका और भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों के बीच साझेदारी स्थापित कर वर्कफोर्स की ज़रूरतों को बेहतर तरीके से पूरा करने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इस अवसर पर स्वाती मुजुमदार, प्रो-चांसलर, सिंबायोसिस स्किल्स यूनिवर्सिटी; वॉर-विक कम्युनिटी कॉलेज की अध्यक्ष डॉ. डेब केसी, उपाध्यक्ष (स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स एंड कम्युनिटी एंगेजमेंट) डॉ. डीड्रा जी. जॉनसन, मुख्य सूचना अधिकारी ऐमन इद्रीस और जनरल एजुकेशन की डीन डॉ. पैट्रिशिया एल. राइली उपस्थित थीं।
आज डॉ. केसी और स्वाती मुजुमदार, प्रो-चांसलर, सिंबायोसिस स्किल्स एंड प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने सैलिस्बरी में समझौते पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत छात्रों को स्टडी अब्रॉड और इंटर्नशिप्स, फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम्स और अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में भागीदारी, व्याख्यान और विशेषज्ञ मार्गदर्शन हेतु आमंत्रित विद्वान, संयुक्त शोध, पाठ्यक्रम विकास और कई अन्य अवसर उपलब्ध होंगे। यह वॉर-विक का पहला अंतरराष्ट्रीय समझौता है, जो स्थानीय छात्रों के लिए वैश्विक अवसरों के द्वार खोलेगा।
यह विशेष फिनटेक कोर्स दो चरणों में चलाया जाएगा :
पहला चरण : फिनटेक अवेयरनेस सीरीज़
• अवधि : 1 महीना
• 4 निःशुल्क वेबिनार्स
• विषय : वैश्विक फिनटेक इकोसिस्टम, वित्तीय समावेशन और नेतृत्व, भविष्य की करियर संभावनाएँ और उभरती नौकरियाँ, साथ ही नवाचार को बढ़ावा देने में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स की भूमिका।
दूसरा चरण : ग्लोबल फिनटेक सर्टिफिकेशन प्रोग्राम
• अवधि : 6 महीने
• उद्योग साझेदारों के सहयोग से तैयार कार्यक्रम
• उद्देश्य : अंतरराष्ट्रीय ज्ञान, उद्योग प्रासंगिकता और वर्कफोर्स रेडीनेस को जोड़ते हुए भारतीय और अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वैश्विक स्तर पर करियर बनाने का अवसर प्रदान करना।
इस पहल के माध्यम से फिनटेक क्षेत्र में कौशल विकसित कर छात्र भविष्य की नौकरियों और उद्यमशीलता के अवसरों के लिए तैयार होंगे, ऐसा विश्वास
स्वाती मुजुमदार, प्रो-चांसलर, सिंबायोसिस स्किल्स यूनिवर्सिटी ने व्यक्त किया।
#sspu #symbiosisskillsandprofessionaluniversity #MOU #USA #CommunityCollege #innovation

Comments

Popular posts from this blog

नाटक हा समाजाचा आरसा: पद्मश्री सतीश आळेकर

स्वच्छतेचे महत्व मनामनात ठसवणारा चित्रपट ‘अवकारीका’ लवकरच येतोय प्रेक्षकांच्या भेटीला

*नात्यांमधील विश्वास, एकत्र कुटुंबपद्धती**आनंदी वैवाहिक जीवनासाठी पूरक*