कम जीएसटी – ज्यादा विकास, सरल टैक्स – मजबूत भारत”जीएसटी सुधारों से महंगाई में कमी, आवास और निर्यात को नई दिशा : राजेश अग्रवाल
“कम जीएसटी – ज्यादा विकास, सरल टैक्स – मजबूत भारत”
जीएसटी सुधारों से महंगाई में कमी, आवास और निर्यात को नई दिशा : राजेश अग्रवाल
नई दिल्ली। अग्रवाल मारवाड़ी चैंबर ऑफ कॉमर्स, इंडस्ट्रीज़ एंड एजुकेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल ने हाल ही में घोषित जीएसटी सुधारों का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम न केवल उद्योग और व्यापार जगत के लिए, बल्कि आम जनता के लिए भी राहत लेकर आया है।
उन्होंने कहा कि वर्षों से चैंबर यह मांग करता आ रहा था कि सीमेंट और स्टील पर जीएसटी घटाया जाए। अब सरकार के इस फैसले से घर बनाने की लागत कम होगी और आम आदमी के लिए अपना घर बनाना आसान होगा।
श्री अग्रवाल ने आगे कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं और बीमा पॉलिसियों पर जीएसटी समाप्त करना समाज के लिए ऐतिहासिक कदम है। इससे आम नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी और समाज में सुरक्षा का भाव मजबूत होगा।
उन्होंने यह भी कहा कि ऑटोमोबाइल एक्सपोर्ट्स को इन सुधारों से सीधा लाभ मिलेगा। टैक्स स्ट्रक्चर सरल होने से भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग वैश्विक बाजार में और अधिक प्रतिस्पर्धी बनेगा, जिससे निर्यात को बढ़ावा मिलेगा और आत्मनिर्भर भारत के सपने को मजबूती मिलेगी।
भविष्य की दिशा पर बोलते हुए उन्होंने कहा –
“हमारी स्पष्ट मांग है कि आने वाले समय में केवल दो जीएसटी स्लैब – 5% और 12% ही रखे जाएं। इससे कर व्यवस्था सरल होगी, महंगाई पर नियंत्रण मिलेगा और उद्योग-व्यापार को स्थिरता प्राप्त होगी।”
इस अवसर पर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों नरेंद्र गोयल, कमलराज बंसल, विनोदराज संकला, उमेश मांडोत सहित अन्य सदस्यों ने भी जीएसटी सुधारों का स्वागत किया और कहा कि यह कदम भारतीय उद्योग, व्यापार और समाज – तीनों के लिए दूरगामी लाभ देने वाला साबित होगा।
Comments
Post a Comment